Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Encounter: एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर, साथी फरार; बदमाश के खिलाफ दर्ज थे 20 आपराधिक मुकदमे

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:00 AM (IST)

    हापुड़ में नोएडा एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार ढेर हो गया। मुठभेड़ कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार में हुई। बदमाश के पास से बाइक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। नवीन कुमार गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला था जिस पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। एक साथी फरार बताया जा रहा है।

    Hero Image
    लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार मारा गया। फोटो- जागरण

    केशव त्यागी, हापुड़। नोएडा एसटीएफ यूनिट व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार में मुठभेड़ के दौरान लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारा गया बदमाश गाजियाबाद के लोनी का नवीन कुमार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश से एक बाइक, पिस्टल, दो कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। बदमाश के खिलाफ दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ नोएडा यूनिट व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को इनपुट मिला था कि लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर गाजियाबाद के लोनी का नवीन कुमार किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हापुड़ की तरफ आ रहा है।

    टीम ने हापुड़ पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद संयुक्त पुलिस टीमों ने कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

    दो मुकदमों में सुनाई जा चुकी थी सजा

    जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश मौके पर ही मारा गया। पुलिस ने बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी मिली है कि बदमाश के खिलाफ दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों हत्या, अपहरण, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती समेत अन्य मामलों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दो मुकदमों में उसे न्यायालय ने सजा भी सुनाई थी।

    दिल्ली में लूट को दिया था अंजाम

    पिछले दिनों दिल्ली के फर्श बाजार में बदमाश ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में वह वांछित चल रहा था। बदमाश के खिलाफ मकोका की कार्रवाई भी की गई थी।

    आरोपितों ने 8 दिसंबर को दिल्ली के फर्श बाजार में बर्तन व्यापारी सुनील जैन की हत्या की थी। एक बदमाश फरार बताया जा रहा है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के अंकुर और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के विजेंद्र घायल हुए हैं।