Hapur : 4 करोड़ रुपये के गांजा पाउडर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक ट्रक और दो मोबाइल फोन बरामद
मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हाफिजपुर थाना पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय गिरोह के दो कुख्यात गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब चार करोड़ रुपये कीमत का आठ क्विंटल गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। सोनीपत के थाना गोहाना के गांव खानपुर कलां के धर्मवीर उर्फ बिंदर और थाना सदर सोनीपत के भटगांव के सफेद सिंह हैं।

जागरण संवाददाता, हापुड़। मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हाफिजपुर थाना पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय गिरोह के दो कुख्यात गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब चार करोड़ रुपये कीमत का आठ क्विंटल गांजा, तस्करी में प्रयुक्त ट्रक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार तस्कर हरियाणा के जिला सोनीपत के थाना गोहाना के गांव खानपुर कलां के धर्मवीर उर्फ बिंदर और थाना सदर सोनीपत के भटगांव के सफेद सिंह हैं।
वर्तमान में धर्मवीर जिला सोनीपत के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला धानक बस्ती में रह रहा है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आगे की जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।