Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हापुड़ में दर्दनाक हादसा: भारी बारिश से कच्चे मकान की गिरी छत, मलबे में दबकर दो बच्चियों ने तोड़ा दम, तीन घायल

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 05:32 PM (IST)

    पिछले कुछ दिनों से आसमान से आफत की बारिश बरस रही है। इससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। बारिश के कारण ही यूपी के हापुड़ जिले में सोमवार को कच्चे मकान की छत गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। इसके अलावा दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी पहुंच गए हैं।

    Hero Image
    भारी बारिश से कच्चे मकान की गिरी छत, मलबे में दबकर दो बच्चियों ने तोड़ा दम।

    हापुड़, जागरण संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से आसमान से आफत की बारिश बरस रही है। इससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। बारिश के कारण ही यूपी के हापुड़ जिले में सोमवार को कच्चे मकान की छत गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। इसके अलावा दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा सोलाना गांव में हुआ है। लगभग दो बजे मकान की छत अचानक भरा-भराकर गिर गई। जिस कारण घर में मौजूद चार बच्चे और एक लड़की मलबे में दब गए।

    मरने वालो में खुशी(8) पुत्री रहीमुद्दीन और माहिरा(3) पुत्री अलीमुद्दीन हैं। वहीं, घायल माहिम(8) को हापुड़ रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा आफिया(4) घायल है, जिसे सामान्य चोटें आई हैं। इसके अलावा मुस्कान(18) पुत्री युनूस को भी सामान्य चोटें आई हैं।