Hapur में BA की दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों में मचा हड़कंप
हापुड़ जनपद में कॉलेज में पढ़ने वाली दो BA की छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने छात्राओं के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, सिभावली (हापुड़)। हापुड़ जनपद में पुराने हाईवे स्थित कालेज में पढ़ने आई दो छात्राएं शनिवार को संदिग्ध दशा में लापता हो गई। वहीं, स्वजनों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने जानकारी के आधार पर दोनों छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।
सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी बेटी बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है।वह शनिवार को प्रतिदिन की तरह अपनी सहेली के साथ कालेज गई थी,लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची। उसके बाद स्वजन को चिंता हुई और इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है।
वहीं, रविवार की सुबह स्वजनों ने दोनों छात्राओं के साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।जानकारी और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।