Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Bus Accident: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ट्रक ने स्कूली बस को मारी टक्कर, शिक्षक-छात्र सहित 8 घायल

    By Shubham GoelEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 10:52 AM (IST)

    Hapur Bus Accident सिंभावली थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गलत दिशा में चल रहे ट्रक ने स्कूली बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक और प्रधानाचार्य सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। हादसे में गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

    Hero Image
    Hapur Bus Accident: गलत दिशा में चल रहे ट्रक ने स्कूली बस को मारी टक्कर

    हापुड़, जागरण संवाददाता। Hapur Bus Accident: सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने काका मोर्डन एकेडमी स्कूल की बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस में सवार छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी को नहीं आई गंभीर चोट

    मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल बच्चों को बाहर निकालते हुए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में चालक और प्रधानाचार्य सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। हादसे में गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

    सोमवार की सुबह सिंभावली क्षेत्र के काका मोर्डन एकेडमी के शिक्षक व छात्र-छात्राएं स्कूली बस में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही बस दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ स्थित गन्ना समिति के सामने पहुंची तो अत्याधिक कोहरा होने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से बस में टक्कर मार दी। जिसमें बस का चालक, शिक्षक और छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

    स्थानीय लोगों ने सभी को बस से बाहर निकालते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंभावली पर भर्ती कराया। अस्पताल में डाक्टर ने घायल छात्रा अवनी, शशांक, चालक सुशील, सतीश, युवी, रितु, प्रधानाचार्य ब्रह्मपाल सिंह, प्रियांशी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।

    इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार ने बताया कि ट्रक चालक गलत दिशा में वाहन चला रहा था। कोहरा अधिक होने के कारण स्कूली बस, ट्रक चालक को दिखाई नहीं दी। जिसके कारण हादसा हुआ है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    गलत दिशा में चलते हैं वाहन

    हाईवे-नौ पर आए दिन गलत दिशा में वाहन चलते नजर आते हैं। तमाम बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी चेत नहीं रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर लीपोपाती की जाती है।