हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़, बुकिंग फुल; ट्रेनों में टिकटों की मारामारी
गर्मी की छुट्टियों के चलते ट्रैवल एजेंसियों में भारी बुकिंग हो रही है। चारधाम और नैनीताल जैसे हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। कश्मीर में आतंकी हमले के बाद लोग अल्मोड़ा की ओर रुख कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंसियों ने विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए आकर्षक पैकेज पेश किए हैं।
जागरण संवाददाता, हापुड़। स्कूली बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी शुरू हो गई हैं। अब स्थिति यह है कि चारधाम से लेकर नैनीताल व अन्य हिल स्टेशनों की बुकिंग फुल चल रही हैं। ऐसे में टूर एवं ट्रैवल एजेंसी संचालकों के कारोबार में एकदम से उछाल आया है।
अच्छी बुकिंग मिलने के बाद एजेंसी संचालक काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं लोग भी सबसे अधिक हिल स्टेशन व समुद्री तट पर जाना पसंद कर रहे हैं।
बच्चों के स्कूलों की छुट्टी हुए करीब एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है। ऐसे में लोग अपने बच्चों के साथ बाहर घूमने जाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने घूमने की प्लानिंग पहले ही कर ली थी।
बच्चे भी घूमने जाने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोग ट्रेनों और हवाई जहाजों के टिकट बुक करा रहे हैं। लोग सबसे अधिक पसंद हिल स्टेशन कर रहे हैं।
ऐसे में हिल स्टेशन की बुकिंग फुल हो चुकी हैं। इसके अलावा लोग चारधाम की यात्रा पर भी जाना पसंद कर रहे हैं। इसका पैकेज बुकिंग कराने के लिए लोग टूर एवं ट्रैवल के संचालकों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर घूमने जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण ट्रेनों में सीटें भी फुल हो रही हैं। गर्मियों की छुट्टियों के लिए चलाई गईं समर स्पेशल ट्रेनों का भी लोगों को लाभ कम ही मिल पा रहा है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सौ से अधिक चल रही है। ऐसे में लोगों के टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कश्मीर छोड़ अल्मोड़ा की ओर बढ़ा रुझान
पिछले वर्ष तक लोगों की दिलचस्पी जम्मू-कश्मीर जाने की काफी अधिक थी। लोग बड़ी संख्या में कश्मीर घूमने के लिए पहुंच रहे थे। पिछले माह कश्मीर में हुई आतंकी हमले के बाद लोगों की कश्मीर से दिलचस्पी कम हुई है। उसके स्थान पर लोग अल्मोड़ा जाना अधिक पसंद कर रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि कश्मीर में लोग जा नहीं रहे हैं, जा रहे हैं लेकिन उनकी संख्या घट कर पांच प्रतिशत तक ही रह गई है। इसके अलावा लोग विदेश यात्रा पर जाने के लिए भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। लोग सिंगापुर, मलेशिया, बाली, श्रीलंका, नेपाल आदि स्थानों पर भी जा रहे हैं। - तुषार जैन, टूर एवं ट्रैवल एजेंसी संचालक
पर्यटन स्थलों के लिए यह पैकेज
- अल्मोड़ा के लिए 30 हजार प्रति व्यक्ति का खर्च, चार से पांच दिन ठहरने और खाने-पीने की सुविधा
- मनाली-शिमला 12 हजार, प्रति व्यक्ति, छह दिन
- मसूरी-नैनीताल 15 हजार, प्रति व्यक्ति, तीन दिन
- चारधाम यात्रा 26 हजार, प्रति व्यक्ति, 10 से 12 दिन, हैलीकाप्टर सेवा अलग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।