बुझ गया घर का चिराग: 23 साल के बेटे की मौत से घर में छाया मातम, पूरे गांव में गम का माहौल
हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में एनएच-09 पर अल्लीपुर कट के नजदीक एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हरियाणा के पानीपत से आजमगढ़ जा रहे सागर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिवार में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 पर अल्लीपुर कट के पास एक दुखद दुर्घटना ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। दुर्घटना में अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चालक ने हरियाणा के पानीपत से अपने पैतृक गांव जिला आजमगढ़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव गोपालगंज जा रहे 23 वर्षीय सागर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं दी गई है।
जिला आजमगढ़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव गोपालगंज का सागर हरियाणा के पानीपत के कुरेवाल कालोनी, कच्चा कैंप स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। बुधवार देर रात वह अपनी बाइक पर सवार होकर पैतृक गांव जा रहे थे।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 पर अल्लीपुर कट के पास पहुंचने पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मृतक के स्वजन को इस दुखद घटना की सूचना दे दी है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्वजन में शोक की लहर
सागर के असामयिक निधन से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उधर, स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और रात में हाइवे पर वाहनों की तेज रफ्तार पर चिंता जताई है। इस हादसे ने एक बार फिर एनएच-09 पर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को उजागर किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।