Hapur Accident: हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जब एक कैंटर सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गया। मृतक मुरादाबाद का रहने वाला था जबकि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदराम होटल के पास हाइवे पर हुआ, जब काशीपुर से दिल्ली की ओर जा रहा एक ईसर कैंटर वाहन सड़क किनारे खड़े एक वाहन से जा टकराया।
इस भीषण टक्कर में कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार मुरादाबाद जिले के फरीदपुर निवासी अजम की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी विलाल बेटे जाहिद सिर और चेहरे पर गंभीर रूप से घायल हुए।
वहीं, घायलों को तत्काल जीएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अजम को मृत घोषित कर दिया। विलाल का इलाज अस्पताल में जारी है।
इस घटना के बाद हाइवे पर यातायात बाधित हुआ, जिसे कोतवाली प्रभारी निरीक्षण पटनीश कुमार ने वाहनों को हटाकर सामान्य कराया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।