UP News: तेज धमाके के साथ खुली लोगों की आंख, पड़ोस में मची थी चीख-पुकार; जानें क्या है पूरा मामला
हापुड़ के पिलखुवा में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रघुनाथपुर खेड़ा गांव में शेखर कुमार के मकान की कच्ची छत गिरने से 13 वर्षीय मयंक की मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जर्जर छत और लगातार बारिश हादसे का कारण बनी। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए और पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा। शुक्रवार की आधी रात को तेज धमाके के साथ लोगों की आंख खुलीं। उनको लगा जैसे भूकंप आया हो। तभी पड़ोस में शेखर के मकान से चिल्लाने की आवाज आकर लोग टार्च लेकर दौड़े। वहां का दृश्य देखकर वह हतप्रभ रह गए। पूरा परिवार मकान की छत गिरने से दब गया था।
दर्जनों युवक फावड़े लेकर गलबा हटाने में जुट गए। सावधानी से एक-एक कर आठ लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान कक्षा पांच के छात्र 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर खेड़ा गांव में कामगार शेखर कुमार (35) परिवार सहित रहते हैं। उनके मकान की छत कड़ी-पटिया की कच्ची है। कच्ची छत पर हर साल मिट्टी चढ़ाकर मरम्मत करनी पड़ती है। रघुनाथपुर क्षेत्र में आसपास छत पर डाली जाने वाली चिकनी मिट्टी नहीं है। लोग धौलाना क्षेत्र से मिट्टी मंगवाकर अपनी छतों की मरम्मत करा रहे हैं।
यहां से एक बुग्गी मिट्टी तीन हजार रुपये में आती है। रुपयों की व्यवस्था नहीं होने से शेखर दो साल से छत की मरम्मत नहीं करा पाए थे। वहीं पिछले दो दिन से मूसलाधार वर्षा भी हो रही थी। ऐसे में छत से होकर पानी दीवारों में बैठ गया और छत भरभराकर गिर पड़ी।
वर्तमान में मकान की छत जर्जर हालत में थी। शुक्रवार रात कमरे में शेखर के साथ ही उनकी पत्नी रजनी (32), पुत्री तान्या (11), काव्या (6) भूमि (3) पुत्र दिपांशु (9) और भतीजा मयंक (13) सो रहे थे। मयंक के पिता विक्की की दो साल पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। ऐसे में मयंक अपने चाचा शेखर के पास ही रह रहा था।
रात में करीब 12 बजे मकान की छत भरभरा कर गिरने से वहां सो रहे सभी लोग दब गए। ग्रामीणों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने कक्षा पांच के छात्र 13 वर्षीय मयंक को मृत घोषित कर दिया। परिवार के अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को हादसे की सूचना दी।
एसडीएम धौलाना शुभम श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच के लिए लेखपाल एवं राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिए गए है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के साथ ही कामगार का मकान बनवाने का भी भरोसा दिलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।