Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो भाइयों ने शराब के नशे में किया झगड़ा, एक की मौत; पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:09 PM (IST)

    हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में मसूरी गुलावठी मार्ग पर दो भाइयों में शराब के नशे में झगड़ा हो गया। मारपीट में छोटे भाई द्वारा धक्का देने से बड़ा भाई कांच पर गिर गया जिससे उसकी गर्दन में कांच घुस गया और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दो भाईयों में नशे में हुआ झगड़ा, कांच गर्दन में घुसने से एक की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, धौलाना। थाना क्षेत्र के मसूरी गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को दो कामगार भाईयों में झगड़ा हो गया। वह दोनों ही शराब के नशे में थे। इस दौरान मारपीट में एक भाई ने दूसरे को धक्का दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे गिर जाने से फैक्ट्री में रखा हुआ कांच उसकी गर्दन में घुस गया। स्वांस नली कटने और रक्तस्राव से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    पुलिस के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव खुडलिया के रहने वाले दो भाई अमित कुमार और सौरभ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पानी की पैकेजिंग वाली फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों भाई ग्राम शेखपुर खिचरा में स्थित अफसर के मकान में किराए के कमरे में रहते थे।

    बृहस्पतिवार की शाम को दोनों भाई कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों भाइयों में शराब के नशे में कहां सुनी हो गई। इस दौरान उनमें मारपीट होने लगी। आरोप है कि आपसे झगड़े के चलते छोटे भाई सौरभ ने बड़े भाई अमित को धक्का दे दिया।

    शराब के अत्यधिक नशे में होने के चलते अमित सीधा एक नुकीले कांच पर आकर गिर गया। जो उसकी गर्दन में जा धंसा । घटना की सूचना तुरंत ही अन्य किराएदारों ने पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अमित ने दम तोड़ दिया।

    इस दौरान पुलिस ने मृतक के छोटे भाई सौरभ को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का परिवार सिंभावली क्षेत्र में स्थित अपने गांव में ही रहता है।

    थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रकरण के संबंध में पड़ोसियों से पूछताछ की जारी है एवं मृतक के छोटे भाई से भी पूछताछ की जा रही है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।