Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे साजन हैं उस पार...', गाने पर रील बना रहा था किशोर, पैर फिसलने से गंगनहर में डूबा; 4 दिन बाद मिला शव

    Updated: Thu, 15 May 2025 06:50 PM (IST)

    धौलाना में इंटरनेट पर रील बनाने के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई। वह मसूरी नहर में मेरे साजन हैं उस पार गाने पर रील बना रहा था तभी पैर फिसलने से डूब गया। चार दिन बाद उसका शव बरामद हुआ। मृतक जुनैद कक्षा 10 का छात्र था और परीक्षा में अच्छे अंकों से पास हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया।

    Hero Image
    रील बनाते समय नहर में डूबे किशोर का शव चार दिन बाद मिला।

    संवाद सहयोगी,  धौलाना। इंटरनेट मीडिया पर रील बनाकर डालने के जुनून ने एक किशोर की जान ले ली। वह मेरे साजन हैं उस पार, गाने पर मसूरी नहर की पटरी पर अपने साथियों के साथ मिलकर रील बना रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और पानी के तेज बहाव में डूब गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन बाद उसका शव धौलाना थानाक्षेत्र में नहर से बरामद किया गया। मृतक कक्षा दस का छात्र था। उसके डूबने के बाद ही उसका हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आया, जिसमें अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उसके स्वजन को सौंप दिया।

    गंगानगर पर अपने दोस्तों के साथ नहाने आया

    जानकारी के अनुसार डासना का रहने वाला जुनैद बीते रविवार को मसूरी में नाहल झाल के पास ऊपरी गंगानगर पर अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया था। इस दौरान जुनैद नहर के किनारे फिल्मी गाने पर फोन से रील बना रहा था। तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया। जिसके चलते वह सीधे नहर में जाकर गिर गया।

    जुनैद का शव ऊपरी गंगनहर में तैरता हुआ दिखाई दिया

    इस दौरान जुनैद के दोस्तों ने उसे पकड़ने-बचाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण उसका पता नहीं लग सका। जुनैद के साथियों ने हादसे की सूचना तुरंत उसके स्वजन को दी। बीते चार दिनों से स्वजन पुलिस व गोताखोरों की मदद से जुनैद को ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। बुधवार शाम को जुनैद का शव थाना क्षेत्र के गांव रावली के पास ऊपरी गंग नहर में तैरता हुआ दिखाई दिया।

    शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जुनैद कक्षा 10 का छात्र था। मंगलवार को ही उसका परीक्षा आया था। दुर्घटना के बाद जुनैद के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना के संबंध में मसूरी पुलिस में सूचना दर्ज है। शव का पोस्टमार्टम कर उसे स्वजन को सौंप दिया गया है।