Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से किशोर की मौत, परिजनों ने थाने पहुंचकर किया जमकर हंगामा

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 04:34 AM (IST)

    धौलाना के उदयरामपुर नंगला गांव में 16 वर्षीय रजत की झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक में मौत हो गई। बुखार और गले में दर्द होने पर उसे प्यावली गांव के एक क्लिनिक में ले जाया गया जहाँ डॉक्टर महबूब अली ने बिना जाँच के इंजेक्शन लगा दिए। इससे रजत का शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने जारचा थाने में हंगामा किया।

    Hero Image
    झोलाछाप के दपचार से 16 वर्षीय किशोर की मौत, हंगामा

    संवाद सहयोगी, धौलाना। क्षेत्र के गांव उदयरामपुर नंगला के रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर की शनिवार देर रात एक झोलाछाप के क्लीनिक पर उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर गौतमबुद्धनगर के जारचा थाने पर जमकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण पुष्पेंद्र ने बताया कि उनके 16 वर्षीय पुत्र रजत को शनिवार शाम को हल्का सा बुखार आया और गले में दुखन हुई थी। जिसके चलते उसे गौतमबुद्धनगर के प्यावली गांव में स्थित एक क्लिनिक पर दवाई दिलाई। ग्रामीणों ने बताया कि क्लीनिक का संचालक एक झोलाछाप महबूब अली है। उसने किशोर रजत को बिना किसी जांच के ही कई इंजेक्शन लगा दिए। इससे कुछ ही देर में उसका शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चिकित्सक के पास कोई डिग्री नहीं है। उसके क्लीनिक में काम करने वाले कंपाउंडर भी अप्रशिक्षित हैं। ग्रामीणों ने देर रात को जारचा थाने पर पर हंगामा करते हुए आरोपित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था।