Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: खेत में लाश मिलने से गांव में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुविस

    हापुड़ के रघुनाथपुर चंदपुरा गांव में नरवीर नामक व्यक्ति का शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है क्योंकि नरवीर शनिवार से लापता थे और परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा थे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    By mukul mishra Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:11 PM (IST)
    Hero Image
    खेत में मिला ग्रामीण का शव, हत्या की आशंका

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में कोतवाली थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चंदपुरा गांव के पास खेत में रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में नरवीर (42) का शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरी ओर सूचना मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया। आशंका है कि नरवीर की हत्या कर शव को खेत में डाला गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    स्वजन ने बताया कि नरवीर पिलखुवा की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार दोपहर प्रतिदिन की नौकरी करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटे। देर रात तक जब नरवीर घर नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी तलाश करनी शुरू कर दी। उनके मिलने के हर संभावित स्थान पर तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।

    रविवार सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने खेत के पास नरवीर का शव देखाकर सूचना स्वजन व पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे। पत्नी बबीता अपने पति का शव देखकर बेसुध हो गई। बेटे सागर (18) और डेविड (15) अपने पिता के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़े। ग्रामीणों ने किसी प्रकार उन्हें संभालना।

    वहीं, परिजनों ने बताया कि नरवीर ही अपने पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनके सहारे ही घर चल रहा था। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे परिवार का सहारा छिन गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।