Hapur News: एक्शन मोड में DM, ब्रजघाट का किया औचक निरीक्षण; अफसरों को दिए सख्त निर्देश
हापुड़ के ब्रजघाट तीर्थ नगरी में डीएम अभिषेक पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गंगा घाट और बाजार का दौरा किया और विकास कार्यों की जानकारी ली। डीएम ने शुद्ध पानी की आपूर्ति जलभराव नियंत्रण और सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने तीर्थ नगरी में अतिक्रमण पर नाराजगी जताई और उचित कार्रवाई के आदेश दिए।

संवाद सहयोगी, ब्रजघाट (हापुड़)। हापुड़ में तीर्थ नगरी ब्रजघाट में बृहस्पतिवार को डीएम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। डीएम के आने की सूचना पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई।
डीएम अभिषेक पांडेय बृहस्पतिवार की शाम अचानक तीर्थ नगरी ब्रजघाट पहुंच गए। वहां उन्होंने गंगा घाट एवं बाजार का पैदल निरीक्षण किया।
वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पालिका अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी से विकास कार्यो के संबंध में जानकारी हासिल की तथा सभी कार्यो को समय एवं गुणवत्ता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त वर्षा के दिनों को देखते हुए शुद्ध पानी की आपूर्ति कराने एवं जलभराव वाले स्थानों पर छिड़काव आदि कराने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर में साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा। वहीं आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए तीर्थ नगरी में अतिक्रमण को लेकर भी नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने कई अन्य दिशा निर्देश भी दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।