Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buddha Purnima: बुद्धपूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु लगाएंगे गंगा में आस्था की डुबकी; सड़कों पर लग सकता है जाम

    Updated: Sat, 10 May 2025 04:19 PM (IST)

    बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। ब्रजघाट और गढ़ के कच्चा घाट जैसे स्थानों पर लोग गंगा स्नान कर पुण्य कमाते हैं। पंडित कृष्ण दत्त शास्त्री के अनुसार पूर्णिमा रविवार रात्रि से शुरू होकर सोमवार शाम तक रहेगी लेकिन स्नान सोमवार को होगा।

    Hero Image
    बुद्ध पूर्णिमा ब्रजघाट में गंगा स्नान के लिए उमड़ेगा जनसैलाब। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, ब्रजघाट (हापुड़)। बुद्धपूर्णिमा कल सोमवार को होने के कारण लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

    तीर्थ नगरी ब्रजघाट, गढ़ के कच्चा घाट लठीरा, पुष्पावती पूठ आदि स्थानों पर लोग गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं। पंड़ित कृष्ण दत्त शास्त्री ने बताया कि इस बार पूर्णिमा रविवार की रात्रि 08:01 से शुरू होकर सोमवार की शाम 10:25 तक रहेगी। लेकिन सूर्योदय में यह तिथि सोमवार 12 मई को आने के कारण पूर्णिमा का स्नान सोमवार काे होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। श्रद्धालुओं की अधिकता होने के कारण कई बार तीर्थ नगरी में बनी पार्किंग फुल होने पर लोग अपने वाहनों को तीर्थ नगरी की गलियों तथा हाईवे पर खड़ा कर देते हैं, जिससे तीर्थ नगरी में भी जाम के हालात बन जाते हैं।

    वहीं वाहनों का दबाव बढ़ने पर दिल्ली लखनऊ हाईवे पर टोल अथवा तीर्थ नगरी तक वाहनों की लाइन लग जाती है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    कई बार तो लोग जाम के कारण घंटों वाहन में फंसे रहने के कारण काफी परेशान हो जाते है। इस समय भीषण गर्मी होने के कारण यह समस्या काफी बढ़ सकती है। हालाकि जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।