Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur में आवारा कुत्तों का आतंक, टहलने जा रही महिला पर हमला; सिर पर भी दांत से काटा

    Updated: Fri, 30 May 2025 01:40 PM (IST)

    हापुड़ के पटेल नगर में एक महिला नीलम गुप्ता पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पार्क जाते समय कुत्तों ने उन पर हमला किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों में कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर दहशत है और उन्होंने नगर पालिका से कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    पार्क जा रही महिला पर कुत्तों ने किया हमला। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में पार्क में टहलने के लिए जा रही रेलवे रोड के पटेल नगर में रहने वाली नीलम गुप्ता पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर उनका उपचार कराया गया। महिला के सिर और हाथ पर गहरी चोट आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ले की रहने वाली नीलम गुप्ता बृहस्पतिवार की सुबह मोहल्ला स्थित पार्क में टहलने के लिए जा रही थीं। जैसे ही वह मोहल्ले के चौराहे से पार्क की गली में पहुंचीं तो कुत्तों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

    कुत्तों ने उनके हाथ को जमकर नौंचा। साथ ही कुत्तों ने उनके सिर पर भी दांत मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। चींख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी प्रकार कुत्तों को वहां से भगाकर महिला को उनके चंगुल से बचाया। जिसके बाद महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया।

    लोगों का कहना है कि मोहल्ले में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मोहल्ले के चौराहे के पास कुछ लोग कुत्तों को खाना खिलाकर पालने का कार्य कर रहे हैं। वह आए दिन वहां से आवागमन करने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं। जिसके कारण लोग वहां से आवागमन करने में भी घबराते हैं।

    वहीं, कुत्तों के कारण बच्चों को अकेला बाहर निकलने देने में भी डर लगता है। कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कुत्तों को पकड़वाया नहीं जा रहा है। ऐसे में मोहल्ले के लोगों में रोष व्याप्त है।

    एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि जल्द ही टेंडर जारी कर कुत्तों का बधियाकरण कराया जाए।