Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां को पहले लात-घूंसों से पीटा, फिर बेटे ने सिर और कमर पर बरसाए लोहे के रॉड; सिर्फ इस बात से किया था इनकार

    Updated: Sat, 14 Sep 2024 07:26 PM (IST)

    यूपी के हापुड़ में एक विधवा महिला पर उसके बेटे ने रुपए देने से इनकार करने पर रॉड से हमला कर दिया। सिर में रॉड लगने से पीड़िता घायल होकर बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने विधवा को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में विधवा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    हापुड़ पुलिस कर रही मामले की जांच। फाइल फोटो

    केशव त्यागी, हापुड़। यूपी के हापुड़ में रुपए देने से इनकार करने पर थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की विधवा महिला पर उसके बेटे ने रॉड से हमला कर दिया। सिर में रॉड लगने से पीड़िता घायल होकर बेहोश हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने विधवा को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में विधवा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

    काफी समय से बेटा कर रहा था प्रताड़ित

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला मेहताबगढ़ी की मुनेश ने बताया कि कुछ दिन पहले ओमवाल का स्वर्गवास हो गया था। किसी तरह उसने परिवार का भरण-पोषण किया। काफी समय से पीड़िता का पुत्र मोहित उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता आ रहा है।

    नौ सितंबर को आरोपित ने पीड़ित को लात-घूंसों से पीटा। रॉड से लगातार उसके सिर व कमर पर वार किया। सिर में गंभीर चोट लगने से पीड़िता लहूलुहान होकर बेहोश हो गई।

    हत्या की धमकी देकर हुआ फरार

    विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर बेटा हत्या की धमकी देकर फरार हो गया। लोगों ने घायलावस्था में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया।

    उपचार के उपरांत पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner