Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2020 08:14 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हापुड़ गांव सिखेड़ा की प्रधान को जिला पंचायत राज अधिकारी ने कारण बताओ ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस

    जागरण संवाददाता, हापुड़

    गांव सिखेड़ा की प्रधान को जिला पंचायत राज अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस अवधि के भीतर जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।

    जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने बताया कि धौलाना विकासखंड के गांव सिखैड़ा निवासी शिकायतकर्ता गोविद ने पिछले वर्ष एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया था, जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने जांच कराई। जांच अधिकारी की रिपोर्ट में शिकायत संख्या-2 और शिकायत संख्या-3 में कुछ गड़बड़ी मिली है। उन्होंने बताया कि जांच के संबंध में ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 15 दिन के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिडालपुर के ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी जागरण संवाददाता, हापुड़ गांव हिडालपुर के प्रधान को जिला पंचायत राज अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस अवधि के भीतर जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने बताया कि धौलाना विकासखंड के गांव हिडालपुर निवासी शिकायतकर्ता लेखराज सिंह ने एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने गांव में विकास कार्य सही तरह से न कराने का आरोप लगाया था, जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने जांच कराई। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी बताई है। उन्होंने बताया कि जिसके संबंध में ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 15 दिन के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें