Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'ये हाथ पकड़े मेरा, मैं इसकी हत्या कर दूंगी...', आग-बबूला हुई प्रिंसिपल ने छात्रा को दी धमकी

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 01:23 PM (IST)

    हापुड़ के पिलखुवा में वीआईपी स्कूल में एक छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने छात्रा की चोटी पकड़कर उसे पीटा और उसके परिवार को गालियां दीं। परिजनों के पहुंचने पर प्रधानाचार्य ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    वीडियो में जान से मारने की धमकी भी देती दिखी प्रधानाचार्य।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर क्षेत्र में दोपहर के समय वीआईपी स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य के बिगड़े बोल ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया। स्कूल में छुट्टी के बाद घर लौटती एक छात्रा के साथ विद्यालय के भीतर मारपीट के हालात ने माहौल को तनावपूवर्ण बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि शुरुआत मामूली तकरार से हुई पर कुछ ही पलों में मामला विवाद का रूप ले गया। घटना शुक्रवार दोपहर वीआईपी इंटर कॉलेज की बताई जा रही है।

    कक्षा नौ की छात्रा प्रज्ञा तौमर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय करीब दो बजकर चालीस मिनट पर प्रधानाचार्य ने पीछे से उसकी चोटी जोर से पकड़कर खींची।

    उसके मुंह पर तमाचे मारे और उसके साथ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उसके स्वजन को भी गालियां दीं और कार्यालय से बाहर निकाल दिया।

    छात्रा के पिता और बड़ा भाई जब सूचना पाकर स्कूल पहुंचे तो वहां हालात और भड़क गए। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। स्वजन का कहना है कि प्रधानाचार्य ने बातचीत के दौरान उनके चरित्र पर भी उंगली उठाई और धमकाते हुए गालीगलौज की। माहौल इतना बिगड़ा कि कुछ छात्रों और स्थानीय लोगों को बीच-बचाव में उतरना पड़ा।

    इसी दौरान एक छात्र ने मोबाइल पर पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रधानाचार्य को छात्रा के स्वजन को जान से मारने की धमकी देते हुए भी सुना जा रहा है, जिससे लोगों में रोष फैल गया है।

    घटना के बाद पीड़ित स्वजन ने कोतवाली में तहरीर दे दी। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि वीडियो समेत सभी साक्ष्यों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई तय मानकों के अनुसार की जाएगी। स्वजन ने सख्त कदम उठाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सड़कों की हालत खस्ता, जिंदगियों पर मंडरा रहा खतरा