हापुड़ में थाने से सटे मकान में घुसकर लाखों की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए चोर

देर रात चोर उसके घर में दाखिल हो गए। चोरों ने पूरे इत्मीनान से घर का कौना-कौना खंगाल डाला। चोर घर से करीब एक लाख रुपये सोने की चेन अंगूठी एक जोड़ी कुंडल एक जोड़ी चांदी की पाजेब समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।