Hapur Crime: शादी का झांसा देकर बीए की छात्रा से किया दुष्कर्म, बाद में किया हमला; केस दर्ज
गढ़मुक्तेश्वर की एक छात्रा से शादी का झूठा वादा करके एक आरोपी ने दुष्कर्म किया। शुक्रवार को आरोपी छात्रा को आनंद विहार के पास ले गया और हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी ने छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जागरण संवाददाता, हापुड़। शादी का झांसा देकर एक आरोपित ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा से दुष्कर्म किया। शुक्रवार को आरोपित छात्रा को बाइक पर बैठकर आनंद विहार स्थित पार्क के पास पहुंचा। जहां आरोपित ने छात्रा पर हमला कर दिया। इस दौरान सिर में चोट लगने से छात्रा लहूलुहान हो गई। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्द रिपोर्ट में गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ले की युवती ने बताया कि वह कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक कालेज में बीए फाइनल वर्ष की छात्रा है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर के प्रणव से हुई थी। करीब दो वर्ष पहले शादी का झांसा देकर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपित अपने दोस्तों के घर ले जाकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। कुछ समय पहले पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपित ने इनकार कर दिया। उसके बाद पीड़िता ने आरोपित से मिलना-जुलना बंद कर दिया।
आरोपित पीड़िता को एसएसवी चौकी पर लेकर पहुंचा
शुक्रवार सुबह नौ बजे वह कालेज में अंक प्रमाण पत्र लेने आई थी। कॉलेज के बाहर पीड़ित को प्रणव मिला। आरोपित पीड़िता को एसएसवी चौकी पर लेकर पहुंचा और अभद्र व्यवहार करने लगा था। यहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसे डांट दिया। इसके बाद आरोपित पीड़िता को बाइक पर बैठाकर दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार में एक पार्क के पास ले गया। जहां आरोपित ने पीड़िता को लात-घूसों से पीटा। हत्या के इरादे से आरोपितों ने पीड़िता के सिर पर वार कर दिया था। हमले में पीड़िता लहूलुहान हो गई। युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित प्रणव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।