Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Punjabi Death: हरियाणवी गायक राजू पंजाबी की अस्थियां गंगा में विसर्जित, घाट पर जमा हुई भीड़

    तीर्थ नगरी ब्रजघाट में मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी की अस्थियां बृहस्पतिवार देर शाम गंगानगरी पहुंची। राजू पंजाबी की अस्थियां आने की सूचना मिलते ही उनके चाहने वालों की भीड़ घाट पर जमा हो गई। राजू पंजाबी की मौत काला पीलिया से हुए खतरनाक इंफेक्शन की वजह से हुई। राजू पंजाबी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और इसी की वजह से उनका लिवर भी डैमेज हो गया था।

    By Prince SharmaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 24 Aug 2023 11:11 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणवी गायक राजू पंजाबी की अस्थियां गंगा में विसर्जित

    ब्रजघाट, जागरण संवाददाता। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी की अस्थियां बृहस्पतिवार देर शाम गंगानगरी पहुंची। जहां उनके भाई बलवंत द्वारा अपने तीर्थ पुरोहित राजकुमार लालू से अपनी पूर्वजों की वंशावली सुनकर वैदिक मंत्रोच्चार कर गंगा में अस्थियां विसर्जित की गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाट पर जमा हुई भीड़ 

    राजू पंजाबी की अस्थियां आने की सूचना मिलते ही उनके चाहने वालों की भीड़ घाट पर जमा हो गई। राजू पंजाबी ने कई मशहूर गाने गाए थे। जिसमें तू चीज लाजवाब, सोलिड बाडी,मीठी बोली आदि कई गाने गाकर प्रसिद्ध हुए थे। दो दिन पहले बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।

    बृहस्पतिवार देर शाम उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की गईं। इस मौके पर उनकी पत्नी ममता, बेटी विन्यू व गुंजन समेत कई स्वजन मौजूद रहे। बता दें कि राजू पंजाबी की मौत काला पीलिया से हुए खतरनाक इंफेक्शन की वजह से हुई।

    राजू पंजाबी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और इसी की वजह से उनका लिवर भी डैमेज हो गया था। बीच में वह ठीक हो गए थे, लेकिन ये बीमारी इतनी खतरनाक निकली के उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

    इनकी वंशावली भी मौजूद हैं गढ़ के पंडों के पास

    क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग व जोगेंद्र शर्मा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अभिनेत्री कंगना रानावत, अभिनेत्री मल्लिका शेरावत, डीएलएफ ग्रुप के चेयरमैन डालचंद फौगाट आदि।