Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में प्रॉपर्टी डीलर ने 31 लाख रुपये ठगी की, पीड़ित नने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:56 PM (IST)

    हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक प्रॉपर्टी डीलर पर बक्सर के एक व्यक्ति से 1800 वर्ग गज का प्लाट दिलाने के नाम पर 31 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। पीड़ित दीपक सैनी ने एसपी को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर ने पैसे लेने के बाद भी बैनामा नहीं किया और अब पैसे वापस नहीं कर रहा है।

    Hero Image
    जमीन दिलवाने के नाम पर प्रोपर्टी डीलर ने 31 लाख रुपये ठगे

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में बक्सर में रहने वाले एक व्यक्ति से 1800 वर्ग गज का एक प्लाट दिखाकर एक प्राेपर्टी डीलर ने 31 लाख रुपये की ठगी कर ली है। कई माह चक्कर काटने के बाद भी जब पीड़ित को रुपये वापस नहीं मिले तो एसपी को शिकायती पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर गांव में रहने वाले दीपक सैनी ने एसपी को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें आरोप लगाया है कि गढ़मुक्तेश्वर में रहने वाले एक तदाकथित नेता एवं प्रोपर्टी डीलर ने बक्सर गांव में अपना 1800 वर्ग गज का प्लाट बताया। इसके बाद प्लाट बेचने के नाम पर उसने 20 लाख रुपये अपने खाते में आरटीजीएस, एक लाख रुपये फोन पे तथा दस लाख रुपये नगद ले लिए। इसके बाद बैनामा नहीं किया।

    पीड़ित का कहना है कि वह पिछले कई माह से रुपये वापस मांगने के लिए चक्कर लगा रहा है, लेकिन प्रोपर्टी डीलर रुपये वापस नहीं कर रहा है। इस मामले में वह कार्रवाई के लिए सिंभावली एवं गढ़ कोतवाली में भी कई बार गुहार लगा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

    आरोप है कि उक्त नेता पर पहले से ही अवैध हथियार रखने, जमीन, धर्मशाला कब्जाने के लिए गोली चलवाने आदि कई मामलों में शिकायत हो चुकी है तो कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। नेता की दबंग प्रवृति के कारण पीड़ित अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आरोपित नेता एवं प्राेपर्टी ने बताया कि उसके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

    थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि अभी इस संबंध में उसके पास कोई शिकायती पत्र नहीं आया है।