देखिए हापुड़ की इस सड़क का हाल... खतरे में हजारों श्रद्धालुओं की जान, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
हापुड़ के ब्रजघाट में गंगा पुल पर सड़क में गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। रोजाना हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं और त्योहारों पर यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। गड्ढों के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें डालकर इस समस्या को उजागर किया है। गंगा पुल पर गड्ढों से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

संवाद सहयोगी, ब्रजघाट (हापुड़)। हापुड़ में तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा पुल पर कई स्थानों पर सड़क में गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है। इस संबंध में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर सड़क की दुर्दशा दिखाई है।
तीर्थ नगरी ब्रजघाट में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। वहीं पूर्णिमा, अमावस्या एवं अन्य पर्व पर यह संख्या लाखाें में तब्दील हो जाती है। इस बीच पिछले कुछ समय से गंगा पुल के ऊपर सड़क में गड्ढे बने हुए है।
इसके कारण कई बार राहगीर विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के गिरने का खतरा बना रहता है। इस समस्या को बढ़ता देख किसी राहगीर ने विभाग की लापरवाही को उजागर करते हुए इसकी वीडियो एवं फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।