Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बस स्टैंड से बरामद की अपह्त युवती

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Aug 2020 08:04 PM (IST)

    पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    पुलिस ने बस स्टैंड से बरामद की अपह्त युवती

    जागरण संवाददाता, हापुड़ : नगर के एक मोहल्ला से अपह्त युवती को पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से बरामद कर लिया है। आरोपी उसे स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    शनिवार को युवती की मां ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि लव जिहाद के तहत बुलंदशहर के गांव बहौड़ा थाना सिकंद्राबाद निवासी एक दूसरे संप्रदाय के युवक ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उधर, हिदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने भी युवती की बरामदगी और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि आरोपी रविवार को युवती को रोडवेज बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया, जहां से युवती को बरामद कर लिया गया। युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजकर उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें