Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: धौलाना में प्लास्टिक जलाने से बढ़ा प्रदूषण, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 07:16 PM (IST)

    धौलाना के करनपुर जट्ट मार्ग पर प्लास्टिक के तार जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। जहरीले धुएं से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण पहले ही खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसके बावजूद प्रदूषण फैलाने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रदूषण रोकने वाला विभाग भी इस गंभीर समस्या को लेकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम धौलाना में करनपुर जट्ट मार्ग पर एक खाली पड़े प्लाट में बीते कई दिनों से प्लास्टिक के बिजली के तारों को जलाने का कार्य खुलेआम किया जा रहा है। तार जलाने के दौरान निकलने वाला जहरीला धुआं आसपास के वातावरण को प्रदूषित कर रहा है, जिससे धौलाना, करनपुर जट्ट, नंदपुर सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।

    ग्रामीणों ने बताया कि तारों को जलाने से उठने वाला काला, घना और विषैला धुआं सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और सिरदर्द जैसी समस्याएं पैदा कर रहा है। शुक्रवार को प्लास्टिक जलाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

    उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो स्थानीय प्रशासन और न ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतें कागजों में ही दबा दी जाती हैं, जबकि प्रदूषण फैलाने वाले बेखौफ अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं।

    प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी विपुल कुमार ने इस संबंध में बताया कि वीडियो और शिकायतों का संज्ञान लिया गया है। विभाग शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

    अरुण कुमार