हापुड़ के इस इलाके में पड़ोसियों ने की बर्बरता, घर में घुसकर महिला से मारपीट कर लूटे जेवर
पिलखुवा के कांवी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अंजू देवी नामक एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी नितिन पुरी और उसकी पत्नी निशा शराब के नशे में उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान महिला के सोने के जेवर भी गायब हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव कांवी में एक महिला को उसके पड़ोसी दंपती ने बेरहमी से पीटा और उसके कीमती जेवर लूट लिए।
घटना की पीड़िता अंजू देवी ने बताया कि पड़ोसी नितिन पुरी और उसकी पत्नी निशा शराब के नशे में उसके घर में घुस आए और उसे बेरहमी से पीटा। इस दौरान उसकी सोने की चेन और एक बाली भी गायब हो गई।
मामले की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
उनकी तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।