Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: दो आधार कार्ड-दो प्रवेश पत्र, PET परीक्षा दूसरे दिन भी देता पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी; जांच शुरू

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:13 PM (IST)

    हापुड़ में पीईटी परीक्षा के दौरान एक सॉल्वर पकड़ा गया जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सहारनपुर निवासी सुनील कुमार प्रजापति नामक यह परीक्षार्थी दो अलग-अलग नामों और जन्मतिथियों के साथ परीक्षा दे रहा था। उसने पहले मेरठ में परीक्षा दी फिर हापुड़ में। अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    हापुड़ में दोहरी पहचान से पीईटी परीक्षा दे रहा सॉल्वर गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। जिले के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जिस समय सहारनपुर का रहने वाला परीक्षार्थी दूसरे दिन भी पीईटी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। परीक्षार्थी ने शनिवार को आयोजित पीईटी की परीक्षा मेरठ जिले के केंद्र पर दी थी। इसके बाद रविवार को परीक्षार्थी दूसरी पाली में नगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में दे रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को दबोच लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि परीक्षार्थी ने मेरठ में अलग नाम और जन्मतिथि के आधार पर और रविवार को वह अलग नाम व जन्मतिथि के आधार पर परीक्षा दे रहा था।

    जिले के 15 केंद्रों में शनिवार और रविवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन दो पालियों में होना था। पहले दिन शनिवार को आयोजित परीक्षा सकुशल संपन्न हुई थी। रविवार को भी 15 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जानी थी। दोनों पालियों में 14688 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली की परीक्षा में 7344 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत थे, इनमें से 5224 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2120 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

    दूसरी पाली में भी 7344 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत थे, लेकिन इनमें से 5355 ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। जबकि 1989 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक अधिकारियों के पास मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई कि डीपीएस स्कूल में सहारनपुर का रहने वाला सुनील कुमार प्रजापति परीक्षा दे रहा है, उसने शनिवार को भी मेरठ के केंद्र पर परीक्षा दी थी। सूचना प्राप्त होते ही अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम सदर ईला प्रकाश अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

    जांच में नाम व जन्मतिथि निकली अलग-अलग

    एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी की जांच की गई तो उसका आधार कार्ड पर सहारनपुर का रहने वाला सुनील कुमार प्रजापति पुत्र विजय प्रताप प्रजापति लिखा हुआ था। उसमें उसकी जन्मतिथि 12 अगस्त 1996 दर्शायी गई है। पूछताछ करने में पता चला है कि शनिवार को परीक्षार्थी ने मेरठ जिले में सुनील कुमार पुत्र विजय पाल के नाम से परीक्षा दी थी। जिसमें उसकी जन्मतिथि दो सितंबर 1987 दर्शायी गई थी।

    दर्ज कराई जा रही है एफआइआर

    एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी को पुलिस हिरासत में लिया हुआ है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। मामले में केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षार्थी पर एफआइआर दर्ज कराई जा रही है। परीक्षार्थी के दो प्रवेश पत्र किस प्रकार बने हैं इसकी जांच कराई जा रही है। रविवार को 14688 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, इनमें से 10579 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए हैं। जबकि 4109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner