Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव: प्रधान के लिए हरा तो बीडीसी का नीले रंग का होगा बैलेट पेपर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Oct 2020 08:29 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हापुड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंचायत चुनाव: प्रधान के लिए हरा तो बीडीसी का नीले रंग का होगा बैलेट पेपर

    जागरण संवाददाता, हापुड़

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं आयोग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। पंचायत चुनाव में एक साथ ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पदों पर चुनाव होंगे। प्रधान पद के लिए हरा तो बीडीसी पद के लिए बैलेट पेपर नीला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत चुनाव के लिए एक अक्टूबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जनपद की 273 ग्राम पंचायतों में चल रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर रहे हैं। मतदाता सूची का काम पूरा होने के बाद आयोग की ओर से ग्राम पंचायत चुनाव के तिथियों की घोषणा की जाएगी।

    जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए एक साथ चुनाव होंगे। वोटिग के दौरान मतदाताओं को कोई भ्रम न रहे, इसके लिए सभी पदों के बैलट पेपरों का रंग अलग-अलग होगा। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक जिले के मतदाताओं के हिसाब से बैलेट पेपर मिलने की उम्मीद है। पंचायत चुनाव के लिए बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण के काम में लगे हैं।

    -------------------

    हर पद का अलग होगा बैलेट पेपर

    पद बैलेट पेपर

    जिला पंचायत सदस्य- गुलाबी

    क्षेत्र पंचायत सदस्य - नीला

    ग्राम पंचायत सदस्य- सफेद

    ग्राम प्रधान- हरा

    -----------------

    क्या कहते हैं अधिकारी

    मतदाता पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है वह मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा लें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर तेजी से चुनाव संबंधित कार्य कराया जा रहा है। बैलेट पेपर के रंगों निर्धारित हो चुके हैं। -देवेंद्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत