ग्राम पंचायतों में समग्र विकास के लिए कार्य करें अधिकारी : डीएम
ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के प्रति शासन प्रतिबद्ध है। जिले के अधिक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हापुड़ :
ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के प्रति शासन प्रतिबद्ध है। जिले के अधिकारी भी ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करें। कोई दिक्कत हो तो मुझे बताएं। यह बात जिलाधिकारी रूपा मेधम ने कलक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहीं।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो पर विस्तार से चर्चा हुई। डीपीआरओ ने बताया कि 45 ग्राम पंचायतों की स्वच्छता कार्य योजना तैयार हो गई है। इनके ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण भी इंडियन डेवलपमेंट सेंटर से करा दिया गया है। बुलंदशहर के सहजादपुर कनैनी स्थिति सेंटर का एक्सपोजर विजिट भी करा दिया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी 45 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाने का कार्य योजना के अनुरूप शुरू कर दें। ग्राम पंचायतें साफ सुथरी दिखे, ग्रे वाटर व ब्लैक वाटर का बेहतर प्रबंधन हो। इन सब कार्यों से वाकई में ग्राम पंचायतें स्मार्ट बनें। सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव व जहां पर नहीं हैं वहां पर बनवाने के लिए ने प्रेरित किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने नवाचार के कार्यों के लिए प्रेरित किया और कहा कि डीपीआरओ से तालमेल कर बीडीओ भी विशेष प्रयास करें। पंचायत भवन, लाइब्रेरी की व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ पुस्तकालय बना देने तक हम सीमित नहीं रहना चाहिए। ग्राम पंचायतों में शिक्षा का माहौल बने, उसका लाभ ग्रामीणों को मिले और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सक्षम हों। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी और सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।