Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तीन माह के बकाये पर नहीं कटेगा कनेक्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 Nov 2020 07:15 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हापुड़ बकायेदार उपभोक्ता समय से अपना बिल जमा कर सकें इसके लिए ऊर्जा नि ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब तीन माह के बकाये पर नहीं कटेगा कनेक्शन

    जागरण संवाददाता, हापुड़ :

    बकायेदार उपभोक्ता समय से अपना बिल जमा कर सकें, इसके लिए ऊर्जा निगम ने उन्हें समय दे दिया है। अब तीन माह तक के बकाया पर कनेक्शन नहीं कटेगा। बल्कि, निगम के अधिकारी और कर्मचारी आग्रह करेंगे। आग्रह के बाद भी भुगतान न करने पर उनका कनेक्शन काटा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा निगम में बकाया वसूलने को लेकर आए दिन सख्ती की जा रही थी लेकिन, अब बकायेदारों को कुछ राहत दी गई है। पहले पांच हजार से अधिक का बिल होने पर बकायेदार पर कार्रवाई की जाती थी। बकायेदार का कनेक्शन काटने से लेकर जुर्माना लगाने का कार्य होता था लेकिन, अब बकायेदारों को कुछ राहत दी गई है। लगातार तीन माह तक बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की सूची बनाई जा रही है। सबसे पहले इन बकायेदारों को फोन कर बिल जमा करने का आग्रह किया जाएगा। इसके बाद भी बिल जमा न करने पर कर्मचारी उनके घर जाकर अंतिम बार आग्रह करेंगे। तीन दिनों के अंदर बिल जमा न होने पर फिर उनका कनेक्शन काटा जाएगा।

    ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाकर प्रत्येक बिजली घर के अनुसार उपखंड अधिकारियों और अवर अभियंताओं को भेज दी गई है। जिससे कि किसी भी उपभोक्ता का शोषण न हो। पूरे जनपद में इस प्रकार के करीब 13 हजार मामले हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आदेश का अधिकारी पालन करने में जुट गए हैं।

    अधिशासी अभियंता मनोज कुमार का कहना है कि तीन माह तक बिल जमा न करने वालों की सूची बनाई गई है। ऊर्जा मंत्री के आदेश का पालन कराया जा रहा है। उपभोक्ताओं का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।