Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं सुधर रही रेलगाड़ियों की चाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Aug 2018 08:52 PM (IST)

    मुरादाबाद और लखनऊ में झमाझम बारिश होने से रेलगाड़ियों का संचालन गड़बड़ा गया है। स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को भी स्थानीय स्टेशन पर आने वाली एक दर्जन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    नहीं सुधर रही रेलगाड़ियों की चाल

    जागरण संवाददाता, हापुड़

    मुरादाबाद और लखनऊ में झमाझम बारिश होने से रेलगाड़ियों का संचालन गड़बड़ा गया है। स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को भी स्थानीय स्टेशन पर आने वाली एक दर्जन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन अधीक्षक मुनीराम मीना ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मुरादाबाद मंडल और लखनऊ मंडल के कुछ जनपदों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश का पानी रेल की पटरियों पर आ जाने से कई एक्सप्रेस और पैसेंजर रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से आ रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बनारस से नई दिल्ली की ओर जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से पहुंची। प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटे की देरी से पहुंची। फैजाबाद से दिल्ली जाने वाली फैजाबाद एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला-हजरत एक्सप्रेस एक घंटे और रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस पौने चार घंटे की देरी से पहुंची।

    उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर से आनंद विहार की ओर जाने वाली सछ्वावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा की देरी से पहुंची। जयनगर से अमृतसर की ओर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े नौ घंटे की देरी से पहुंची। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ की ओर जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी।