Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikita Yadav: इंडोनेशिया में यूपी के किसान की बेटी ने जूडो में रचा इतिहास, जीता अंतरराष्ट्रीय ब्रांज मेडल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    बहादुरगढ़ की निकिता यादव ने जकार्ता में आयोजित एशियन कैडेट्स एंड जूनियर जूडो चैंपियनशिप में 40 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया है। वह देव आदित्य मेमोरियल जूडो एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही है और आरएसके इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। निकिता का सपना ओलंपिक मेडल जीतना है और वह जनपद हापुड़ की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

    Hero Image
    इंडोनेशिया में गढ़ के किसान की बेटी ने जूडो में रचाया इतिहास

    समाज सहयोगी, बहादुरगढ़। क्षेत्र के करीमपुर गांव के रहने वाले जयप्रकाश यादव किसान की 16 वर्षीय बेटी निकिता ने देश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कोच सुबोध यादव ने बताया कि एशियन कैडेट्स एंड जूनियर जूडो चैंपियनशिप जकार्ता इंडोनेशिया में 11 से 14 सितंबर तक आयोजित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 40 किग्रा. भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है | कोच सुबोध यादव ने बताया कि निकिता देव आदित्य मैमोरियल जूडो एकेडमी गढ़ में गत सात वर्ष से जूडो का प्रशिक्षण ले रही है , साथ ही वह वर्तमान में आरएसके इंटर कालेज सिम्भावली में कक्षा 11 की अध्ययनरत छात्रा है ।

    निकिता अपने कोच प्रमोद व सुबोध यादव और माता पिता को इस उपलब्धि का श्रेय देती है। प्रातःकाल तीन बजे उठकर एकेडमी जाना व सुबह शाम आठ घंटे कड़ी मेहनत और व्यायाम करना निकिता के जज्बे और हौसले को दर्शाता है । निकिता का सपना है कि वह देश के लिए ओलम्पिक मेडल जीते ।

    जनपद हापुड़ की अन्य बेटियों के लिए रोल मॉडल निकिता ने अभी तक नौ बार नेशनल में मेडल व अंतरराष्ट्रीय स्तर पऱ ब्रांज जीतकर इतिहास रचा है जो जनपद हापुड़ में जूडो खेल में किसी खिलाडी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।