Hapur Crime: ऐसी हालत में पड़ी मिली लाश, देखकर कांप उठा लोगों का दिल
हापुड़ के सिभावली में अनूपशहर शाखा नहर के पास रजापुर झाल में एक व्यक्ति का नग्न शव मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। ऐसा अनुमान है कि शव पानी के साथ बहकर आया है।
संवाद सहयोगी, सिभावली (हापुड़)। हापुड़ में अनूपशहर शाखा की नहर में रजापुर झाल के पास एक व्यक्ति का गला-सड़ा नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकला। शव की पहचान नहीं हो सकी, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसओ सुमित तोमर ने बताया कि रविवार की दोपहर राहगीरों ने नहर में शव पड़े होने की सूचना दी थी। शव को नहर से निकाल कर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन ज्यादा पुराना शव होने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी है। संभवत शव पानी के साथ पीछे से बहकर आया है। शव की पहचान के लिए नजदीकी थानों से संपर्क और इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया जा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।