Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: ऐसी हालत में पड़ी मिली लाश, देखकर कांप उठा लोगों का दिल

    हापुड़ के सिभावली में अनूपशहर शाखा नहर के पास रजापुर झाल में एक व्यक्ति का नग्न शव मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। ऐसा अनुमान है कि शव पानी के साथ बहकर आया है।

    By Dhrub Sharma Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:19 PM (IST)
    Hero Image
    रजापुर झाल के पास नहर में नग्नावस्था में सड़ा-गला शव मिला

    संवाद सहयोगी, सिभावली (हापुड़)। हापुड़ में अनूपशहर शाखा की नहर में रजापुर झाल के पास एक व्यक्ति का गला-सड़ा नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकला। शव की पहचान नहीं हो सकी, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओ सुमित तोमर ने बताया कि रविवार की दोपहर राहगीरों ने नहर में शव पड़े होने की सूचना दी थी। शव को नहर से निकाल कर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन ज्यादा पुराना शव होने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी है। संभवत शव पानी के साथ पीछे से बहकर आया है। शव की पहचान के लिए नजदीकी थानों से संपर्क और इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया जा है।