Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में रहस्यमयी घटना ने लोगों की नींद उड़ाई, रात भर पर मचता रहा शोर; आसमान में उड़ रहा ड्रोन

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 04:13 PM (IST)

    हापुड़ जिले में शनिवार रात कई गांवों में रहस्यमय ड्रोन दिखने से दहशत फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रात भर जागकर निगरानी की। पुलिस ड्रोन की तलाश में जुटी रही पर कुछ हाथ नहीं लगा। ड्रोन 20 से अधिक स्थानों पर दिखा जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    Hero Image
    रात भर पर मचता रहा शोर, आसमान में उड़ रहा ड्रोन

    जागरण संवाददाता, हापुड़। जिले में शनिवार देर रात एक रहस्यमयी घटना ने लोगों के साथ पुलिस की भी नींद उड़ा दी। जिले के कई गांवों और शहरी इलाकों में आसमान में ड्रोन उड़ते देखे जाने का दावा करते हुए लोगों ने पुलिस से मदद मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, एक साथ अलग-अलग स्थानों से मिली सूचनाओं के बाद रातभर पुलिस दौड़ती रही। हालांकि, कहीं भी ड्रोन पुलिस के हाथ नहीं लग सका। लोगों के बीच डर का आलम यह है कि उन्होंने रातभर जागकर अपने घरों और गांवों की निगरानी की। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक ड्रोन के स्रोत और उद्देश्य का पता नहीं चल सका है।

    20 से अधिक स्थानों पर दिखा ड्रोन

    शनिवार देर रात हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन की मौजूदगी ने लोगों को हैरान कर दिया। मोहल्ला मोती कालोनी, गांव दोयमी, धनौरा, ददायरा, असरा, पिलखुवा के गांव कंदौला, धौलाना, करनपुर, परतापुर, गढ़मुक्तेश्वर के गांव बक्सर, अनूपपुर डिबाई, वैठ, हरौड़ा, अक्खापुर, हसूपुर, लोधीपुर, झड़ीना, करीमपुर, बहादुरगढ़, और लुहारी समेत कई अन्य गांवों और शहरी इलाकों में रात दस बजे से लेकर तड़के तीन बजे तक ड्रोन देखे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्रोन तेज रोशनी के साथ कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे, जिससे लोगों में भय और उत्सुकता दोनों का माहौल बन गया।

    ग्रामीणों में डर, रातभर जागकर दी पहरेदारी

    ड्रोन की इन रहस्यमयी गतिविधियों ने ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा कर दिया। कई गांवों में लोग रातभर जागकर अपने घरों और खेतों की रखवाली करते रहे। गांव धनौरा के पारस त्यागी व अंशुल त्यागी ने बताया रात को अचानक आसमान में तेज रोशनी और ड्रोन की आवाज सुनाई दी। हमने सोचा शायद कोई निगरानी हो रही है, लेकिन बार-बार उड़ान देखकर डर लगने लगा। हमने बच्चों को घर में रखा और पूरी रात बाहर नजर रखी। पता नहीं ये ड्रोन किसका है और क्या मंशा है।

    पुलिस की बढ़ी परेशानी, जांच में जुटी टीमें

    ड्रोन दिखने की सूचनाओं पर जिला पुलिस रातभर इधर से उधर दौड़ती रही। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। स्थानीय खुफिया इकाई (एलआइयू) और अन्य पुलिस टीमें ड्रोन की जांच में जुट गई हैं। पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। ड्रोन की गतिविधियों की जांच की जा रही है। लोगों से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस का सहयोग करें।

    चौकीदार रखेंगे आसमान पर नजर

    एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों में चौकीदारों और स्थानीय लोगों के साथ बैठकें की हैं। चौकीदारों को डंडा, सीटी व लाल पगड़ी दी गई है। उन्हें रात के समय आसमान पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कुछ क्षेत्रों में पुलिस ने ड्रोन की गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिए ड्रोन कैमरे और अन्य उपकरणों का भी इस्तेमाल शुरू किया है। हालांकि, कुछ स्थानों पर पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी, जिससे ग्रामीणों में असंतोष भी देखा गया।