Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रजघाट में जल्द बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, एक साथ खड़ी हो सकेंगी 800 कारें; 45 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    Updated: Tue, 27 May 2025 03:56 PM (IST)

    ब्रजघाट में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए 45 करोड़ रुपये से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित है जिसमें 800 कारों की पार्किंग की सुव ...और पढ़ें

    Hero Image
    मल्टीलेवल पार्किंग के लिए जल्द होगी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण।

    संवाद सहयोगी, जागरण, हापुड़। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जानी प्रस्तावित है। करीब 45 करोड़ रुपये से बनाई जाने वाली इस आधुनिक मल्टीलेवल पार्किंग में एक साथ 800 कार को खड़ा किया जा सकता है। इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए एसडीएम ने उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीर्थ नगरी ब्रजघाट में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं गंगा स्नान के लिए आते हैं। वहीं पूर्णिमा, अमावस्या एवं अन्य पर्व पर यह संख्या लाखों में तब्दील हो जाती है। वाहनों की अधिकता के कारण पार्किंग फुल होने के बाद हाईवे पर वाहन खड़े हो जाते हैं। ऐसे में यहां जाम लगने के कारण लोगों का बुरा हाल हो जाता है।

    इसी समस्या को समाप्त करने के लिए यहां मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव काफी दिनों से प्रस्तावित है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण यह कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। तीर्थ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए एसडीएम अंकित वर्मा ने करीब 45 करोड़ रुपये से बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया है।

    एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि इस मल्टीलेवल पार्किंग को पर्यटन विभाग की संस्था सीएनडीएस द्वारा आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। इसमें एक साथ 800 कार पार्किंग की सुविधा होगी। इसके बनने के बाद तीर्थ नगरी की जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

    इसके अतिरिक्त श्मशान घाट के आसपास में करीब छह करोड़ रुपये से पार्क, लाइट आदि लगाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन वहां वन विभाग की जमीन होने के कारण इस कार्य में देरी हो रही है। इसके अतिरिक्त वहां सोंदर्यकरण कराने के लिए अन्य स्तर पर भी प्रयास किया जा रहा है।

    एसडीएम ने बताया कि श्मशान के आसपास कुछ बाहरी लोगों ने झुग्गी झोपडी अवैध रूप से डाल ली हैं। ऐसे में उनको चिंहित करने के निर्देश भी संंबंधित विभागों को दिए गए हैं।

    बोले अधिकारी

    मल्टीलेवल पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया गया है। उम्मीद है जल्द ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा। - अंकित वर्मा, एसडीएम