हापुड़-पिलखुवा के सरकारी स्कूलों में बेटे से ज्यादा बेटियां कर रहीं पढ़ाई
गौरव भारद्वाज हापुड़ जिले के स्कूलों में शिक्षा के मामले में बेटों से ज्यादा बेटियां पढ़ र

गौरव भारद्वाज, हापुड़ :
जिले के स्कूलों में शिक्षा के मामले में बेटों से ज्यादा बेटियां पढ़ रही हैं। यह स्थिति सर्वाधिक हापुड़ नगर और पिलखुवा नगर के सरकारी क्षेत्र के स्कूलों में साफ देखी जा सकती है। जिले के 497 सरकारी स्कूलों में बेटियों की बढ़ती संख्या पर शिक्षा विभाग इतरा रहा है।
प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न शैक्षिक अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही बेटियों की शिक्षा को लेकर भी शासन स्तर पर कई योजनाएं शुरू की गईं। जिले में 497 परिषदीय स्कूल हैं। 2022-23 शैक्षिक सत्र के आंकड़ों पर प्रकाश डालें तो हापुड़-पिलखुवा नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में छात्रों से ज्यादा छात्राएं पढ़ रही हैं। आंकड़ों की बात की जाए तो जिले के 497 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 40788 छात्र हैं और 39855 छात्राएं हैं। हापुड़ नगर और पिलखुवा नगर के स्कूलों में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या ज्यादा है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में बेटियों की संख्या बेटों से मामूली कम हैं। यहां हापुड़ नगर में 2928 बालक और 4020 बालिकाएं हैं। जबकि पिलखुवा नगर में 1395 बालक और 1596 बालिकाएं हैं। सरकारी स्कूलों के ये आंकड़े निश्चित रूप से बेटियों की बढ़ती शिक्षा की ओर इशारा करते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
परिषदीय स्कूलों में लगातार शिक्षा का स्तर सुधर रहा है। सरकारी योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पालन कराया जा रहा है। लगातार बच्चों के नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके परिणाम भी आ रहे हैं।
अर्चना वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्लाक/क्षेत्र बालक बालिका कुल योग हापुड़ 12549 11729 24278 गढ़मुक्तेश्वर 8149 7392 15541 धौलाना 9118 8813 17931 सिभावली 6649 6305 12954 हापुड़ नगर 2928 4020 6948 पिलखुवा नगर 1395 1596 2991 कुल योग 40788 39855 80643 नोट- यह आंकड़े बेसिक शिक्षा विभाग से लिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।