Hapur News: रामा मेडिकल कॉलेज के सुपरीटेंडेंट ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश
रामा मेडिकल कॉलेज मामले (Rama Medical College Case) में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। उन्होंने इस संबंध में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इन सबके बीच रामा मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरीटेंडेंट ने इस्तीफा दिया है। वहीं पर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी हो रही है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। रामा मेडिकल कॉलेज मामले में एसएसपी व एएसपी को हटाने, इंस्पेक्टर का ट्रांसफर करने के बाद शासन की किरकिरी हो रही है। अब डैमेज कंट्रोल के प्रयास शुरू हुए हैं।
मेडिकल कॉलेज के अधिकारी से प्रबंधन ने इस्तीफा लिया। जिसके बाद अब स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जांच का आदेश दिया है। अब मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें: Hapur Crime: गाली-गलौज का किया विरोध तो मुंह पर सरिए से किया हमला, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।