कटआउट: मानसून के मद्देनजर नालों की सफाई कराई जा रही शुरू
मानसून में इस वर्ष शहर वासियों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। नगर पालिका परिषद ने युद्धस्तर पर नालों की सफाई करानी शुरू कर दी है। गली-मोहल्लों की क्षतिग्रस्त नालियों को भी जल्द दुरूस्त कराया जाएगा। इसके लिए गली-मोहल्लों की नालियों का सर्वें किया जा रहा है। शीर्घ्र उन्हें भी दुरूस्त किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:
मानसून में इस वर्ष शहर वासियों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। नगर पालिका परिषद ने युद्धस्तर पर नालों की सफाई करानी शुरू कर दी है। गली-मोहल्लों की क्षतिग्रस्त नालियों को भी जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। इसके लिए गली-मोहल्लों की नालियों का सर्वे किया जा रहा है। शीघ्र उन्हें भी दुरुस्त किया जाएगा।
शहर में तीन नाले हैं। पूर्व विधायक राजपाल की मढैया, रेलवे रोड, चंडी रोड इन स्थानों पर नाले हैं। इसके अतिरिक्त अचपलगढ़ी में नाले का निर्माण चल रहा है। सिखेड़ा रोड पर भी नाला निर्माण कराया जा रहा है। शहर में नालों का जाल फैलने के कारण संभावना है कि इस बार मानसून के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। बता दें कि पिछले लंबे समय से शहरवासी जलभराव की समस्या से जूझते आ रहे हैं। हल्की बारिश में शहर में जलभराव के हालात पैदा हो जाते थे। जलभराव होने के कारण कई कॉलोनियों के लोगों का आवागमन बाधित हो जाता था। इस बार नगर पालिका परिषद ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे लोगों को जलभराव से न जूझना पड़े।
नगर पालिका परिषद की पालिकाध्यक्ष गीता गोयल का कहना है कि पालिकाकर्मियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि नालों को अभी से दुरुस्त करा दिया जाए। नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चालू करने की हिदायत दी गई है। कुछ स्थानों पर सफाई कार्य शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन अचपलगढ़ी के नाले को जल्द तैयार करा दिया जाएगा। शहर के मोहल्लों की क्षतिग्रस्त नालियों को दुरुस्त करने के साथ उनकी सफाई भी चकाचक कराई जा रही है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि वह स्वयं सफाई को लेकर नालों का निरीक्षण कर रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।