Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर आरोपी, दिवाली पर NCR में पटाखे बेचने की कर रहा था तैयारी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:51 PM (IST)

    हापुड़ के पसवाड़ा गांव में पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से रखे छह लाख रुपये के पटाखे बरामद किए। पुलिस ने गोलू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी फरार हो गया। ये पटाखे दीपावली और दशहरा पर एनसीआर में बेचने के लिए जमा किए गए थे। एनसीआर में पटाखों के भंडारण और चलाने पर प्रतिबंध है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    एनसीआर में पटाखा बेचने की थी तैयारी।

    संवाद सहयोगी, बहादुरगढ़ (हापुड़)। हापुड़ के पसवाड़ा गांव में बुधवार की रात्रि पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से स्टाक किए गए पटाखों को बरामद किया है। पकड़े गए माल की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई गई है।

    सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि थाना प्रभारी धीरज मलिक को सूचना मिली थी कि पसवाड़ा के रहने वाले गोलू के यहां पटाखों का अवैध रूप से भंडारण हो रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से 30 पेटी में अवैध रूप से रखे गए पटाखों को बरामद कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि पकड़े गए माल की कीमत करीब छह लाख रुपये से अधिक है। यह लोग दीपावली एवं दशहरा पर इसको बिक्री करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से गोलू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी सदरपुर का रहने वाला शिवम फरार हो गया है। गोलू पर पहले भी विस्फोटक सामान रखने का मुकदमा पंजीकृत है। सीओ ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में पटाखों का भंडारण एवं चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध है।

    अमरोहा से कर रहा था खरीदारी

    पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित गोलू एवं शिवम अमरोहा क्षेत्र से पटाखों की अवैध रूप से खरीद करके यहां भंडारण कर रहे थे। इसके बाद यह त्योहार पर उनको पूरे एनसीआर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच ब्रजघाट, गढ़ एवं बहादुरगढ़ पुलिस को चकमा देकर इतने बड़े स्तर पर पटाखों का अवैध रूप से भंडारण होने पर पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।

    करीब छह लाख रुपये के पटाखे बरामद करने के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके दूसरे फरार साथी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। - स्तुति सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी