हापुड़ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर आरोपी, दिवाली पर NCR में पटाखे बेचने की कर रहा था तैयारी
हापुड़ के पसवाड़ा गांव में पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से रखे छह लाख रुपये के पटाखे बरामद किए। पुलिस ने गोलू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी फरार हो गया। ये पटाखे दीपावली और दशहरा पर एनसीआर में बेचने के लिए जमा किए गए थे। एनसीआर में पटाखों के भंडारण और चलाने पर प्रतिबंध है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, बहादुरगढ़ (हापुड़)। हापुड़ के पसवाड़ा गांव में बुधवार की रात्रि पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से स्टाक किए गए पटाखों को बरामद किया है। पकड़े गए माल की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई गई है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि थाना प्रभारी धीरज मलिक को सूचना मिली थी कि पसवाड़ा के रहने वाले गोलू के यहां पटाखों का अवैध रूप से भंडारण हो रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से 30 पेटी में अवैध रूप से रखे गए पटाखों को बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए माल की कीमत करीब छह लाख रुपये से अधिक है। यह लोग दीपावली एवं दशहरा पर इसको बिक्री करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से गोलू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी सदरपुर का रहने वाला शिवम फरार हो गया है। गोलू पर पहले भी विस्फोटक सामान रखने का मुकदमा पंजीकृत है। सीओ ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में पटाखों का भंडारण एवं चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध है।
अमरोहा से कर रहा था खरीदारी
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित गोलू एवं शिवम अमरोहा क्षेत्र से पटाखों की अवैध रूप से खरीद करके यहां भंडारण कर रहे थे। इसके बाद यह त्योहार पर उनको पूरे एनसीआर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच ब्रजघाट, गढ़ एवं बहादुरगढ़ पुलिस को चकमा देकर इतने बड़े स्तर पर पटाखों का अवैध रूप से भंडारण होने पर पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।
करीब छह लाख रुपये के पटाखे बरामद करने के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके दूसरे फरार साथी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। - स्तुति सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।