Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले कैश ले जाने वालों ने बदला तरीका, कैंटर से ले जा रहे थे लाखों की नगदी

    हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ कैंटर में सवार होकर जा रहे दो पशु व्यापारियों से पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर बुधवार की सुबह को टोल प्लाजा पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक कैंटर आता दिखाई दिया और फिर...

    By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Wed, 27 Mar 2024 11:39 AM (IST)
    Hero Image
    चुनाव से पहले कैश ले जाने वालों ने बदला तरीका।

    जागरण संवाददाता, गढ़मुक्तेश्वर। हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ कैंटर में सवार होकर जा रहे दो पशु व्यापारियों से पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25 लाख रुपए की नगदी बरामद की है।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर बुधवार की सुबह को टोल प्लाजा पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक कैंटर आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन वह तेज गति से चलाने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक गलती से हुए गिरफ्तार

    पुलिस को संदेह हुआ और कैंटर को पकड़ लिया। कैंटर में मौजूद दोनों व्यापारियों की तलाशी लिए जाने पर 25 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई।

    पूछताछ में पशु व्यापारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने 25 लाख रुपए की नगदी को कब्जे में लेकर फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम को सौंप दिया है।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे का कहना है कि पूछताछ जारी है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।