Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस प्रकरण को लेकर दिया धरना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2020 07:15 PM (IST)

    - नगर पालिका परिसर में बहुजन क्रांति मोर्चा ने दिया धरना 03एचपीआर-12 जागरण संवाददाता हा

    हाथरस प्रकरण को लेकर दिया धरना

    - नगर पालिका परिसर में बहुजन क्रांति मोर्चा ने दिया धरना 03एचपीआर-12 जागरण संवाददाता, हापुड़

    बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम के आह्वान पर नगर पालिका परिसर स्थित धरना स्थल पर हाथरस की घटना को लेकर धरना दिया, जिसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए। साथ ही प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही घटनाओं में शामिल आरोपितों को फांसी सजा और उनके स्वजन को आर्थिक मदद की मांग की गई। धरना संबोधित करते हुए मोर्चा की जिला संयोजक गीता पेट्रिक ने कहा कि प्रदेश में योगी राज में कानून का राज समाप्त हो गया है। प्रदेश में लूट, हत्या, सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 14 सितंबर को हाथरस में दलित बेटी के साथ हुई घटना बेहद शर्मनाक है। डीएम हाथरस पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं। वहीं आजमगढ़ में प्रधान सत्यदेव की हत्या का आरोपी खुलेआम घूम रहा है। क्षेत्र में रंगदारी वसूल रहा है। 29 सितंबर को बलरामपुर में एक बेटी को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। एक अक्टूबर को भदोही में किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि घटनाओं में दोषियों को सजा मिले और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की जाए। साथ ही केंद्र सरकार से कृषि विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय किसान मोर्चा के माध्यम से देशव्यापी आंदोलन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्ज किए गए मुकदमों को वासस लेने की भी मांग की गई। इस मौके पर मुकेश कुमार, हरेंद्री देवी, इलम सिंह, नवीन प्रभाकर, गंगाशरण, रवि प्रकाश, आकांक्षा, नीरज देवी, कश्मीरी देवी, मिथलेश, मोहित कुमार, शशिबाला, पूजा, लालाराम, जस्सा सिंह वैद्य, अश्वनी कुमार, रिकल कुमार, तुषार कुमार, अश्वनि आजाद, रविदर आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें