Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: जमीन के विवाद को लेकर भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी-डंडे; कई लोग हुए घायल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:46 PM (IST)

    हापुड़ के शेखपुर खिचरा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। समाजवादी पार्टी के नेता हसीन चौधरी और फजर मोहम्मद के बीच प्लॉट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    शेखपुर खिचरा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट।

    संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ में थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर खिचरा में सोमवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में कई लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम में स्थित एक प्लॉट को लेकर बीते लंबे समय से सपा नेता हसीन चौधरी और फजर मोहम्मद के बीच विवाद चल रहा है।

    वहीं, जमीन पर कब्जे की नीयत से दोपहर को हसीन चौधरी के पक्ष की तरफ से लोगों ने निर्माण की तैयारी शुरू कर दी। इसकी भनक लगते ही फजर मोहम्मद का पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों के बीच विवाद होने लगा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे।

    स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगो को हिरासत में लिया है। किसी ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की तैय्यारी शुरू कर दी है।

    थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।