Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, तमंचा तानकर दबा दिया ट्रिगर; गोली मिस होने से बची जान

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:56 AM (IST)

    हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचा तान दिया और ट्रिगर दबाया लेकिन गोली मिस हो गई। हमले में दिल्ली की एक महिला घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हापुड़। जमीनी विवाद को लेकर सोमवार देर शाम थाना व कस्बा बाबूगढ़ छावनी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचा तानकर ट्रिगर दबा दिया।

    गनीमत रही की गोली मिस हो गई। अन्यथा जानमाल की हानि हो सकती थी। पीड़ित पक्ष के लोगों ने मौके से दो लोगों को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, हमले में दिल्ली की एक महिला घायल हो गई। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली सोनिका ने 11 साल पहले थाना में कस्बा बाबूगढ़ छावनी में कुछ जमीन खरीदी थी।

    इस जमीन पर अपना कब्जा बताते हुए गांव सिमरौली के एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया। मामले में दोनों पक्षों के बीच न्यायालय में विवाद विचाराधीन चल रहा है। सोमवार देर शाम सोनिका पक्ष के लोग जमीन पर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज कर अभद्रता कर दी।

    तान दिया तमंचा

    आरोप है कि इस बीच एक पक्ष के लोगों ने सोनिका पक्ष के लोगों पर तमंचा तान दिया। इस दौरान एक आरोपित ने तमंचे का ट्रिगर दबा दिया। गनीमत, रही की गोली मिस हो गई। अन्यथा, किसी की जान जा सकती थी।

    इसी बीच आरोपितों ने सोनिका पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सोनिका लहूलुहान हो गई। पीड़ित पक्ष के लोगों ने दो आरोपितों को दबोच लिया।

    उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की।

    थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।