Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: जंगल में कामगार की लाश मिलने से फैली सनसनी, सिर पर गंभीर चोट के निशान

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 02:17 PM (IST)

    हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में एक मजदूर का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे, जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।

    Hero Image

    केशव त्यागी, हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के रिलायंस मार्ग स्थित गांव गालंद के जंगल में शनिवार सुबह कामगार का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है। स्वजन ने सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या का आरोप लगा थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव गालंद की लता ने बताया कि उसके पति नीतू और संजय चौहान एक निजी कंपनी में कामगार थे वह पुत्री आरोही, पुत्र ओम, पृथ्वी, भारत और ननद मनीषा के साथ रहती है। शुक्रवार रात पति घर से किसी काम के सिलसिले में गए थे। देर रात तक पति वापस नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी तलाश शुरू कर दी। संभावित जगहों पर तलाश के बाद भी पति का कुछ पता नहीं चला। अनहोनी की आशंका जताते हुए साजन ने थाने में तहरीर दी।

    शनिवार सुबह सात बजे कुछ ग्रामीणों में गांव गालंद के जंगल में रिलायंस मार्ग पर पति का शव पड़ा देखा। इसके बाद पीड़िता अपने स्वजन संग मौके पर पहुंच गई। पति के सिर पर ईंट से वार करने के चोट के निशान थे। सबको जंगली जानवरों ने कुछ जगह से नोंचा हुआ था। मामले की जानकारी के बाद थाना पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

    इसके कुछ देर बाद फारेंसिक टीम पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।