हापुड़: शादी से लौट रही किशोरी का मोदीनगर रोड से अपहरण, अपहरणकर्ता ने परिवार को दी खुलेआम धमकी
हापुड़ के सिंभावली इलाके में एक 16 वर्षीय लड़की का अपहरण हो गया। वह एक शादी समारोह से लौट रही थी तभी फरीदपुर गुसाईं गांव के सुमित ने उसे अगवा कर लिया। लड़की के पिता ने जब सुमित से पूछताछ की तो उसने पता बताने की बजाय उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हापुड़ के सिंभावली इलाके में एक 16 वर्षीय लड़की का अपहरण हो गया। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हापुड़। सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को एक संदिग्ध ने उस समय अगवा कर लिया, जब वह शहर के मोदीनगर रोड पर एक शादी समारोह से घर लौट रही थी। घटना की जानकारी होने पर किशोरी के पिता ने आरोपी से पूछताछ की। लेकिन, आरोपी ने किशोरी का पता बताने के बजाय पिता को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 22 नवंबर को उसकी 16 वर्षीय बेटी हापुड़ शहर के मोदीनगर रोड स्थित एमडी पैलेस में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां से लौटते समय वह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तो पीड़ित और उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान पता चला कि फरीदपुर गुसाई गांव निवासी सुमित ने उसे अगवा कर लिया है।
घटना की जानकारी होने पर पीड़ित सुमित के घर गया और उसके परिजनों से अपनी बेटी के बारे में पूछा। इससे गुस्साए सुमित के पिता रविंद्र गिरी, मां और भाई ने उसके साथ गाली-गलौज की। आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की एक टीम आरोपियों और किशोरी की तलाश कर रही है। किशोरी को जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।