Hapur News: डीएम-एसपी ने ई-रिक्शा से किया कांवड़ मार्ग का दौरा, जिम्मेदारों को दिखाईं खामियां
हापुड़ में डीएम-एसपी ने आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सबली पिलखुवा बाबूगढ़ और गढ़मुक्तेश्वर में कांवड़ मार्गों का निरीक्षण ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हापुड़। डीएम-एसपी ने बृहस्पतिवार को जिले में कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह सबली में शिव मंदिर व उसके मार्ग की व्यवस्था देखने गए। उसके बाद पिलखुवा, बाबूगढ़ और गढ़मुक्तेश्वर में कांवड यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम-एसपी ने बाबूगढ़ में ई-रिक्शा में बैठकर कांवड मार्ग का निरीक्षण किया।
उन्होंने एक-एक प्वाइंट को नोट करके संबंधित विभागों के अधिकारियों को समझाया। उन्होंने व्यवस्था सुधार के लिए दो दिन में कार्य आरंभ कर देने के आदेश दिए। इस दौरान ई-रिक्शा चालक को बार-बार मना करने के बावजूद पांच सौ रुपया किराया दिया।
कांवड यात्रा आरंभ होने वाली है। इसकी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के आदेश दिए। डीएम सबसे पहले सबली मंदिर पर पहुंचे। वहां पर मंदिर की सुरक्षा, सड़कों की स्थिति और कांवड़ियों के आवागमन के मार्ग पर समस्याओं का जायजा लिया।
उसके बाद पिलखुवा में दहपा शिव मंदिर पर पहुंचे। वहां पर यात्रा मार्ग और सुरक्षा का जायजा लिया। उसके बाद बाबुगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छपकोली में स्थित श्री श्यामेश्वर शिव मंदिर पर कांवड़ यात्रा व मंदिर परिसर में व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जिलाधिकारी व एसपी ने श्रद्धालुओं के लिए बनें नहर पुल और उसके मार्ग को देखने के लिए मयूरी से दौरा किया। उन्होंने मयूरी चालक को 500 रुपये किराया भी दिया।
आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र दतियाना मंदिर एवं यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने कल्याणेश्वर, नक्का कुआं मंदिरों व यात्रा मार्गों का निरीक्षण भी किया। डीएम ने कहा कि सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। साथ ही मार्गों पर भी कैमरे लगवाए। जिससे कि किसी प्रकार की कोई घटना ना हो सके। उन्होंने कहा कि प्रमुख शिवालयों को आने वाले मार्गों की मरम्मत कराई जाए।
मार्गों की मरम्मत समय से पूरी कराए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 30 जून को अधिकारियों की टीम फिर से शिवालयों का निरीक्षण करेगी। तब तक हर हाल में काम पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने मंदिरों में सही प्रकार से बैरिकेडिंग कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान सीडीओ हिमांशु गौतम, एडीएम संदीप कुमार, सभी एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, प्राधिकरण व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी दिए जरूरी निर्देश
- कांवड़ मार्ग के गड्ढ़ों को ठीक कराने का जिम्मा प्राधिकरण व पीडब्ल्यूडी को करानी होगी।
- झाड़ियों को काटने का कार्य बीडीओ के स्तर से किया जाएगा।
- लाइट की व्यवस्था बीडीओ और तहसीलदार को देखनी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।