Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोनाड फर्जी डिग्री मामले में ED की ताबड़तोड़ छापामारी, टीम ने कैंपस से जुटाए अहम सबूत

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 08:37 AM (IST)

    हापुड़ में मोनाड फर्जी डिग्री मामले के आरोपी सनी कश्यप के घर ईडी की टीम ने छापा मारा। दिल्ली की टीम ने अर्जुन नगर स्थित आवास पर रात 3 बजे से जांच शुरू की। सनी कश्यप, जो मोनाड के मालिक बिजेंदर हुड्डा के साथ मिलकर नकली डिग्री बनाने के आरोप में जेल में है, के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। एसटीएफ ने पहले इस मामले का खुलासा किया था।

    Hero Image

    केशव त्यागी, हापुड़। दिल्ली से रवाना हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी, ) की टीमें बृहस्पतिवार तड़के तीन बजे हापुड़ पहुंचीं और एक साथ चार ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी। पहली टीम अनवरपुर स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी के मुख्य कैंपस में दाखिल हुई, जबकि दूसरी टीम हापुड़ शहर के अर्जुन नगर इलाके में विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मचारी सनी कश्यप के आवास पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा तीसरी टीम स्वर्ग आश्रम रोड स्थित विपुल चौधरी और चौथी टीम ने रेलवे रोड स्थित इमरान के घरों पर पहुंची। चारों जगहों पर अब भी दस्तावेजों की बारीकी से जांच चल रही है और अधिकारियों ने किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है।

    यह कार्रवाई मई 2025 में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा उजागर किए गए फर्जी डिग्री घोटाले के वित्तीय पहलुओं से जुड़ी हुई है। उस समय विश्वविद्यालय के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो-चांसलर नितिन कुमार सिंह सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें सनी कश्यप, कुलदीप, विपुल चौधरी, इमरान और संदीप कुमार जैसे कर्मचारी भी शामिल थे जो नकली मार्कशीट और डिग्री तैयार करने में सीधे तौर पर संलिप्त पाए गए थे।

    ईडी की टीमें सुबह साढ़े तीन बजे से कैंपस के प्रशासनिक भवन, रजिस्ट्रार कार्यालय और अकाउंट्स सेक्शन में फैली हुई हैं। अधिकारियों ने सभी कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क जब्त कर ली हैं और सर्वर रूम को सील कर दिया गया है। कैंपस के मुख्य द्वार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने घेराबंदी कर रखी है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। विश्वविद्यालय के 200 से अधिक कर्मचारियों को घर भेज दिया गया है, जबकि छात्रों में अपनी डिग्री की वैधता को लेकर बेचैनी का माहौल है।

    Today News - 2025-11-06T101809.030

    दूसरी ओर अर्जुन नगर में सनी कश्यप, रेलवे रोड पर इमरान व स्वर्ग आश्रम रोड पर विपुल चौधरी के घर पर पहुंची टीमों ने सबसे पहले परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और फिर सर्च वारंट दिखाकर तलाशी शुरू की। घरों से नकदी, कुछ बैंक पासबुक और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के सन्नाटे में अचानक 10 से अधिक वाहन पहुंचे और पुलिस ने मोबाइल फोन से फोटो खींचने पर सख्त मनाही कर दी। सनी कश्यप, इमरान और विपुल चौधरी मई में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर बाहर आए थे।

    यह भी पढ़ें- सतारा: डॉक्टर की आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने को किया बर्खास्त

    फर्जी डिग्री रैकेट का 2023 से शुरू हुआ था जाल

    मोनाड यूनिवर्सिटी का फर्जी डिग्री रैकेट साल 2023 से सक्रिय था। विश्वविद्यालय फेल छात्रों को 50 हजार से दो लाख रुपये तक लेकर नकली डिग्री और मार्कशीट जारी करता था। ये दस्तावेज वॉट्सएप के जरिए मंगवाए जाते थे। भुगतान यूपीआई, नकद या अन्य रूप में होता था। तैयार डिग्री दो दिन के अंदर कोरियर से पहुंचा दी जाती थी। एसटीएफ की जांच में पांच साल में 18 से 22 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया गया था। आयकर विभाग अब इसी कमाई के अंतिम ठिकाने की तलाश कर रहा है।

    सूत्रों का कहना है कि फर्जी डिग्री से आए रुपयों को रियल एस्टेट, शेल कंपनियों और विदेशी खातों में लगाया गया। विभाग को उम्मीद है कि कैंपस से मिलने वाले बैंक स्टेटमेंट, हवाला रसीदों की जानकारी इस पूरे नेटवर्क को उजागर कर देगी। इसके अलावा विदेशी छात्रों से ली गई फीस को का हिसाब-किताब और चेयरमैन के निजी निवेश भी जांच के दायरे में हैं।