Hapur News: मां को पीट रहा था सगा भाई, बचाने आए इमरान पर किया चाकू से हमला; इलाज के दौरान मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार किया है। बेटा मां के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान मां को बचाने आए दो भाइयों पर भी चाकू और फावड़े से हमला कर दिया। इसमें घायल एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ध्रुव कुमार शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव दोताई में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मां को पिटता हुआ नहीं देख पाना दो भाईयों को महंगा पड़ गया। मां को पिटाई से बचाने का प्रयास करने पर सगे भाई ने चाकू व फावड़े से हमला बोल दिया।
इससे घायल दोनों भाईयों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एक युवक इमरान ने दम तोड़ दिया। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव दोताई की मसरूर जहां के चार बेटे हैं। वह सभी संयुक्त परिवार में रहते हैं । दो दिन पहले उसके बेटे ताहिर ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके दूसरे बेटे इरफान ने बचाने का प्रयास किया। तब ताहिर ने उसकी आंखों में मिर्च डाल दीं तथा सिर पर फावड़े से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल कर दिया।
यह देखकर उनके दूसरे बेटे इमरान ने अपने भाई इरफान व मां दोनों को बचाने का प्रयास किया। इस पर ताहिर ने इमरान की गर्दन व सीने सहित कई हिस्सों पर चाकू से गंभीर वार कर दिए। जिससे वह लहूलुहान हो गया।
शोर सुनकर आए लोगों ने किसी तरह घायल इमरान ताहिर से बचाया और उसको गढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया था।
उपचार के दौरान शनिवार की रात इमरान की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस टीम को मेरठ भेज दिया गया। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।