Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Illegal Mining: गढ़मुक्तेश्वर में फलफूल रहा अवैध खनन का कारोबार, माफिया की ताकत या सिस्टम की नाकामी?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:18 PM (IST)

    गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। खनन माफिया दिन-रात जेसीबी से मिट्टी निकालकर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री के दावों को झुठला रहे हैं। यह दर्शाता है कि खनन माफिया की ताकत या सिस्टम की विफलता सत्ता से जुड़े लोगों के समर्थन से संभव है। अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी की जा रही है।

    Hero Image
    गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। एआई जेनरेटेड फाइल फोटो

    ओम प्रकाश गौतम, गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन फल-फूल रहा है। माफिया दिन-रात जेसीबी से खुलेआम मिट्टी निकाल रहे हैं और सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री के दावों की पोल खुद जिम्मेदार लोग ही खोल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह खनन माफिया के प्रभाव या व्यवस्था की नाकामी को दर्शाता है, जो सत्ता से जुड़े रसूखदार लोगों की बदौलत ही संभव हो सकता है। हाल के दिनों में माफिया इतने हावी हो गए हैं कि अब वे बेखौफ नजर आ रहे हैं। माफिया दिन-रात जेसीबी से खुलेआम अवैध खनन में लगे हैं।

    दिल्ली और लखनऊ के बीच व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग 9 हो या राज्य राजमार्ग, खुलेआम खनन और व्यवस्था की निष्क्रियता सत्ता से जुड़े लोगों के समर्थन को साफ दर्शाती है।

    खनन अधिकारी की टीम की मदद से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    -श्रीराम यादव, एसडीएम, गढ़मुक्तेश्वर

    खनन अधिकारी अनुज कुमार का कहना है कि माफिया के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।